हिमाचल में दो दर्जन से अधिक बीडीओ ट्रांसफर
हिमाचल सरकार ने देर शाम दो दर्जन से अधिक बीडीओ तब्दील कर दिए हैं। जिनमें कंडाघाट में तैनात रमनवीर को ऊना व ऊना में तैनात हेमचंद शर्मा को कंडाघाट लगाया गया है। इसी प्रकार शिमला में तैनात मोहन को कुसुमपट्टी, नालागढ़ में तैनात राजकुमार को सोलन, ऊना में तैनात सोनू को कांगड़ा, कल्याणी गुप्ता को जुग्गल से सिरमौर, सुदर्शन सिंह को सिरमौर से गगरेट (ऊना), सतीश कुमार को धर्मपुर से मंडी, सुरेंद्र को केलांग से सुंदरनगर, कर्ण सिंह को लंबागांव से जुग्गल शिमाल, नैन धारिया शर्मा को मलौक काजा से धर्मपुर, प्याारेलाल को रोहडू से निच्छर, कमर सिंह से सिलाई से परगापुर, गोपीचंद को परागपुर से अन्नी कुल्लू, रमेश कुमार को बामसंग हमीरपुर से देहरा कांगड़ा में, कर्म सिंह को नूरपुर से इंदौरा, मनीष कुमार को नाहन से बिलासपुर, अंकित कोटिया को शिमला से कांगड़ा, कंवर तन्मय को शिमला से सिरमौर, भानूप्रताप को शिमला से केलांग, ओसिन शर्मा को धर्मशाला से नगरोटा, अनिल कुमार को चंबा से मेहला, अभिषेक को हमीरपुर से शिमला, कामेश्वर को नानखारी से शिमला, हेमचंद शर्मा को गगरेट से कंडाघाट, यशपाल को ऊना से बंगाना, तलविंदर को गोपालपुर से बिजौरी, केदारनाथ को बिजौरी से रोहड़ू तब्दील किया गया है।
