लोगों को राहत न दी तो सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस : हीरापाल सिंह ठाकुर
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राज्य सह संयोजक हीरापाल सिंह ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि कोरोना संकट के बीच देश के सभी गरीब परिवार को 7500 रुपए प्रतिमाह दिया जाए, ताकि इस मुसीबत की घड़ी में उनकी आर्थिक मदद हो सके। उन्होंने कहा कि जहां सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए थी, तो उसी दौरान सरकार द्वारा गैस पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। सरकार द्वारा गैस की सब्सिडी बंद कर दी गई है और लोगों को सस्ता राशन भी नहीं मिल रहा पा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से मांग की है कि लोगों को जल्द राहत दी जाए, नहीं तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में भारी वृद्धि कर लूट मचा रखी है। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी बताने वाली ये सरकार किसानों को उनकी फसलों का सही समर्थन मूल्य नही दिलवा पा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जहां एक ओर कोरोना जैसी माहमारी से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने में असफल रही है।
