महिलाओं और बच्चों का समुचित विकास किया जा रहा सुनिश्चित
महिलाओं तथा बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला बिलासपुर में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया जा रहा है जिनके माध्यम से महिलाओं और बच्चों का समुचित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला में केन्द्रीय प्रायोजित योजना समेकित बाल विकास योजना के अन्तर्गत गर्भवती, दूध पिलाने वाली माताएं तथा 6 माह से लेकर 6 साल तक के बच्चो को इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाता हैं। महिलाओं तथा बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से पोषाहार प्रदान किया जाता है। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए पूर्वशाला शिक्षा, स्वास्थ्य जांच, तथा आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से टीकाकरण करवाया जाता है।
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, अनुपूरक पोषाहार, शालापूर्वक शिक्षा तथा सन्दर्भ सेवाएं बच्चों गर्भवती/धात्री माताओं को प्रदान की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला ने बताया कि विशेष पोषाहार कार्यक्रम के तहत जिला में संचालित तीन बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत 1111 आंगनवाडी केेन्द्रों के माध्यम से 6 माह माह से 6 वर्ष तक की आयु के 20238 बच्चों तथा 5894 गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। शाला पूर्व शिक्षा के अंतर्गत 1111 आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से 4658 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना के तहत जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संबंधी विशिष्ट शर्तो की पूर्ति पर परिवार में पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के खाते में जिला बिलासपुर में अप्रैल, 2019 से मार्च, 2020 तक 8562 महिलाओं को लाभान्वित कर 1 करोड़ 44 लाख 98 हजार रुपये की धनराशि व्यय की गई। उन्होंने बताया कि राज्य प्रायोजित योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत जिला बिलासपुर में वर्ष 2019-20 के दौरान 78 लाभार्थियों कोलाभान्वित कर 37 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि व्यय की गई।
मदर टैरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना जिला बिलासपुर में वर्ष 2019-20 के दौरान 641 माताओं के 992 बच्चों को 48 लाख 83 हजार 718 रुपये की धनराशि सहायता स्वरूप देकर लाभान्वित किया गया। विधवा पुनर्विवाह योजना गत वर्ष जिला में फस्र्ट कंपोनेंट बेटी के जन्म पर 331 बेटियों और सैकिंड कंपोनेंट शिक्षा के लिए 2329 बेटियों को लाभान्वित किया गया जिन पर 96 लाख 46 हजार 470 रुपये की धनराशि व्यय की गई। स्वंय रोजगार हेतु सहायता योजना के तहत गत वर्ष 2 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। बाल-बालिका सुरक्षा योजना के तहत जिला बिलासपुर में 76 लाभार्थियों पर 20 लाख 11 हजार 993 रुपये की राशि व्यय कर लाभान्वित किया गया।
