टिड्डी दल का प्रकोप से निपटने के लिए उठाएं आवश्यक कदम
टिड्डी दल का प्रकोप होने की स्थिति में इससे निपटने के लिए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने सभी विभागों से आग्रह किया है कि वे आपसी तालमेल के साथ आवश्यक पग उठाए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस आपदा के प्रति सजग रहे व संबंधित अधिकारियों द्वारा बताए गए उपाय व सावधानियां बरतें। टिड्डी दल के प्रकोप की रोकथाम के लिए उन्होंने जिलास्तरीय व उपमंडलस्तरीय कमेटी का गठन किया है।
जिलास्तरीय कमेटी के अध्यक्ष अतिरिक्त दंडाधिकारी बिलासपुर तथा उप निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बिलासपुर, उप निदेशक कृषि बिलासपुर, उप निदेशक उद्यान बिलासपुर व कमाॅडेन्ट होम गार्ड बिलासपुर इसके सदस्य होंगे। उपमंडल स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष उपमंडलधिकारी (नागरिक) होंगे व तथा खण्ड विकास अधिकारी, विषयवाद विशेषज्ञ कृषि तथा विषयवाद विशेषज्ञ उद्यान इसके सदस्य होंगे।
कृषि उप निर्देशक डाॅ. कुलदीप पटियाल ने बताया कि पडा़ेसी राज्य पंजाब हरियाणा व राजस्थान कुछ क्षेत्रों में मरूस्थलीय टिड्डी दलों का प्रकोप देखा गया है जो कि फसलों व अन्य वनस्पति को अत्यधिक रूप में नुक्सान पहुुॅचाती हैं।
