मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की छात्राएं खेल में ही नहीं पढ़ाई में भी सबसे आगे
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल खेल में जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर चुकी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की छात्राएं खेल में ही नही पढ़ाई में भी सबसे आगे हैं। गत दिवस स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं के परिणाम में नर्सरी की 14 छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन से जहां उनकी कोच स्नेहलता, अभिभावक व मोरसिंघी स्कूल के अध्यापक भी खुश है। क्योंकि एक तरफ ये छात्राएं हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता है वहीं अब 10वीं के परीक्षा परिणाम में भी शानदार अंक प्राप्त किए है।
माना जाता है कि जो छात्र व छात्रा खेलों में रुचि रखता है वह पढ़ाई में कमजोर होता है लेकिन हर वर्ष विभिन्न क्लास के परीक्षा परिणामों में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की छात्राओं ने लोगों की इस सोच को गलत साबित किया है। नर्सरी छात्राओं वंशिका मेहता ने 664, मेगना ने 540, जस्सी ने 523, अदिति ने 519, बबिता 491, पलक चौधरी व मानसी चन्देल ने 490, पायल ने 488, सपना चौहान ने 480, संजना ने 471, चंचल ने 443, अनुपम ने 426, अंजली ने 411, कृतिका ने 413, अंक प्राप्त किए।
बता दें कि हाल ही लगे अंडर-16 भारतीय महिला हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर में अंजली, जस्सी व संजना प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है।वहीं वंशिका मेहता हाल ही में अंडर-14 राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली हिमाचल की टीम की कप्तान रही है। वहीं जस्सी अंडर-17 स्कूल हिमाचल टीम की कप्तान रही है जिसमे रजत पदक टीम ने हासिल किया है। संजना अंडर-15 सब जूनियर टीम की कप्तान रही जिसमे टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया था।
ध्यान रहे कि मोरसिंघी पंचायत के बछड़ी गांव में राजनीतिक शास्त्र की प्रवक्ता व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी स्नेहलता द्वारा मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी के नाम से निशुल्क हैंडबॉल नर्सरी चलाई जा रही है। इस नर्सरी की महिला खिलाड़ियों ने देश में नर्सरी व अपनी कोच के साथ साथ जिला, राज्य का नाम भी रोशन किया है। नर्सरी की 17 महिला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवा चुकी है वहीं 100 के करीब महिला खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीत चुकी है। इस छात्राओं के खेल व पढ़ाई में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है व उन्होंने इनके शानदार प्रदर्शन के लिए कोच व अध्यापिका स्नेहलता का धन्यवाद करते हुए सारा श्रेय उनके बेहतर मार्गदर्शन व कुशल प्रबंधन को दिया है। मोरसिंघी पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर के साथ सभी गांववासियों, मोरसिंघी स्कूल प्रधानाचार्य यशपाल जस्टा अभिभावकों व स्कूल अध्यापको ने सभी कि छात्रों, कोच स्नेहलता को बधाई दी है।
