दवाई तथा बार्बर की दुकानों का किया औचक निरिक्षण
दाड़लाघाट के अंतर्गत नायब तहसीलदार बसंतलाल राजटा ने दवाइयों के विक्रेता, बार्बर व ब्यूटी पार्लर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान नायब तहसीलदार बसंतलाल राजटा ने मौके पर दवाई विक्रेता व हेयर ड्रेसर सहित लोगों को सोशल डिस्टनसिंग की पालना और मास्क लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाई विक्रेताओं को कहा की वह बिना डॉक्टर की पर्ची से बुखार, जुखाम व खांसी की दवाई न दे व इस तरह के मरीजों का पूरा ब्यौरा अपने पास रखें। उन्होंने ब्यूटी पार्लर व बार्बर से भी कहा की वो भी सभी लोगों का विवरण अपने पास रखें, जिनकी उन्होंने कटिंग की है। उन्होंने इन्हें यह भी कहा कि वो अपनी दुकानों को अच्छी तरह से सेनिटाइज करते रहें। इस अवसर पर उनके साथ उप तहसील के वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र ठाकुर भी उपस्थित रहे।
