दसवीं की वर्षा शर्मा ने झटका पहला स्थान
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में ईश्वरम्मा पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने बताया कि विद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा वर्षा शर्मा ने 700 में से 656 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान पर तेजन्द्र वर्मा 700 में से 642 अंक प्राप्त किए व तृतीय स्थान पर कामना शर्मा ने 634 ओर चौथे स्थान पर निशांत गुप्ता ने 623 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय के सभी विद्यर्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर व सभी अध्यापकों ने सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। एसएमसी अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अध्यापकों, प्रधानाचार्य व बच्चों के माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी व भविष्य में भी कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।
