भाजपा मंडल अर्की की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित
भाजपा मंडल अर्की की बैठक मंगलवार सांय 4 बजे मण्डल अध्यक्ष डी.के उपाध्याय की अध्यक्षता में Webex App के माध्यम से सम्पन हुई। बैठक की जानकारी देते हुए मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से सामाजिक न्याय अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल, जिला प्रभारी पायल वैद्य, प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल, शिमला संसदीय क्षेत्र के पूर्ण कालिक विस्तारक प्रियव्रत शर्मा उपस्थित रहे और उनका मार्ग दर्शन मिला।
उन्होंने बताया कि केंद्र से प्रदेश और प्रदेश से मण्डल स्तर तक 6 जून से लेकर 30 जून 2020 तक जो भी कार्य किए जाने है उन पर वितारपूर्वक चर्चा हुई व केन्द्र में मोदी सरकार के गौरवमयी 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 10 जून को शिमला संसदीय क्षेत्र मे होने वाली वर्चुअल रैली के लिए भी विशेष चर्चा हुई और साथ ही बैठक में नव नियुक्त जिला व मंडल मोर्चा के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को बधाई दी गई।
