बिलासपुर में नौणी के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लग रहा लम्बा जाम
बिलासपुर जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर नौणी के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सड़क पर लोक निर्माण विभाग द्वारा तारकोल बिछाने का कार्य चलने से लम्बा जाम लग रहा है। यहां पर अव्यवस्था के चलते बिलासपुर व मंडी तथा हमीरपुर आदि जिलों के कितने ही क्षेत्रों से आने वाले सैकड़ों छोटे –बड़े वाहन तथा यात्री बसों और शिमला आईजीएमसी तथा चंडीगढ़ पीजीआई जाने वाले मरीज वाहन अथवा एम्बुलेंस घंटों तक रोकी जा रही हैं, जिस कारण लोगों को भारी गर्मी में कितनी ही कठिनाइयों को झेलने पर विवश होना पड़ रहा है।
प्रिय दर्शनी महामाया चेरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पुरंजन ठाकुर ने कहा कि किसी यह कार्य किसी ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की कथित ऊंची पहुँच के कारण उसे बेरोकटोक लोगों को परेशान करने और सड़क पर तारकोल बिछाने के नाम पर लोगों को घंटों तक रोकने की खुली छूट दे रखी है, जिस पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाना चाहिए ताकि वहाँ घंटों तक जाम में फंसे रहने के कारण लोगों को अकारण परेशान होने से बचाया जा सके।
उन्होने कहा कि बुधवार को नौणी के पास सैकड़ों वाहनों के लगे लंबे जाम में हजारों लोग बुरी तरह से परेशान हुए है। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन से इस स्थल पर वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से चलाए रखने के उचित प्रबंध करने की मांग की है, ताकि लोगों को आवश्यक राहत मिल सके।
