स्वास्थ्य घोटाले की जांच हाई कोर्ट के किसी जज से करवाई जाए : तिलक राज शर्मा
कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा की अध्यक्षता में सेवा दल का एक बड़ा शिष्ट मण्डल उपायुक्त राजेश्वर गोयल से मिला और उन्हें महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को प्रेषित करने के लिए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कहा गया है कि जब सारा प्रदेश भयानक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जूझ रहा है, तो प्रदेश सरकार का स्वास्थ्य विभाग कथित भ्रष्टाचार करने में व्यस्त है। शिष्ट मण्डल ने कहा कि औडियो क्लिप से स्पष्ट है कि इस घोटाले में कुछ बड़े लोग भी शामिल हैं, जिन्हें भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए और जांच को हाई कोर्ट के किसी जज से करवाया जाना चाहिए, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके और दोषियों को दंडित किया जा सके। उन्होने ज्ञापन में मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में की गई दवाइयों व उपकरणों की खरीद बारे श्वेत पत्र जारी किया जाये तथा विधायकों व मंत्रियों द्वारा अपने सरकारी फंड से कितने व्यय से मास्क, सेनेटाईजर और पी पी ई किट्स बांटे गए, इसका पूरा विवरण सार्वजनिक किया जाए। तिलक राज शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटालों के कारण सरकार की जनता में विश्वसनीयता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है।
शिष्टमंडल ने किसानों व बागवानों को फसलों और फलों को असमय हुई भारी वर्षा व तूफान –आँधी के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें आर्थिक सहायता दिये जाने तथा आम व लीची आदि की हानि का तुरंत मुआवजा देने ,प्रदेश में लाक डाउन के कारण पर्यटन को पहुंची हानि के कारण होटल उदद्योग बुरी तरह से कुप्रभावित हुआ है, इसलिए इन उदद्योग को जीवित रखने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज घोषित किए जाने की मांग की है। उन्होने कहा कि टेकसी ड्राईवर पर्यटन का एक अभिन्न अंग होते हैं ,जिन्हें भी इस दौरान काफी हानि उठानी पड़ी है ,इसलिए उन्हें भी उचित आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे अपने पाँव पर खड़े हो सकें । जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उपरोक्त मांगों को तुरंत स्वीकार नहीं किया तो कांग्रेस सेवा दल आंदोलन चलाने पर विवश होगा जिसका सारा उत्तरदाईत्व भी सरकार पर ही होगा। शिष्ट मण्डल में अन्यों के अतिरिक्त , गुरदास सिंह सुमन, रोशन लाल शर्मा, राकेश शर्मा, अनिल चौहान, संजीव मल्होत्रा, संदीप ठाकुर, लक्ष्मण दास, लेख राम, राहुल चौहान, हेम राज ठाकुर, जसवंत धीमान, मनीष शर्मा, रमेश कुमार, देवराज और गौरव शर्मा उपस्थित रहे।
