एस वी एन स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय
एस वी एन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कान दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। सत्र 2019 में इस पाठशाला के 44 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी जिसमें अनुभव ठाकुर ने प्रथम, एनेक्स पाल, आकाश, आर्यन चौहान ने दूसरा व भुवनेश्वर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अधिकतर बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। इस प्रकार हिंदी विषय में 6 बच्चों ने 98 अंक प्राप्त कर इतिहास रचा। अंग्रेजी विषय में आर्यन चौहान ने 92 अंक प्राप्त किए। गणित में अनुभव ने 93, विज्ञान विषय में आकाश कुमार ने 92, सामाजिक विज्ञान में रितिका धवन ने 94, संस्कृत विषय में एनेक्स पाल ने 92 और कंप्यूटर साइंस में दिव्यांशी और भुवनेश्वर ने 99 अंक प्राप्त कर अपने अध्यापकों व अभिभावकों का नाम रोशन किया।
खुशी के इस अवसर पर प्रधानाचार्य टी सी गर्ग ने बच्चों अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी ताकि वह हमेशा अपने अभिभावकों अध्यापकों व पाठशाला का नाम रोशन करते रहें।
