शहीद धर्मेंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर का परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय
10 वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में शहीद धर्मेंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर धारणी का परीक्षा परिणाम गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सराहनीय रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री खेमचंद राघव जी ने जानकारी दी कि उनके विद्यालय में कुल 21 विद्यार्थियों ने मार्च 2020 में 10 वीं की बोर्ड परीक्षा दी जिसमें से 20 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।इस प्रकार परीक्षा परिणाम 95.24% रहा। विद्यालय में सुमित ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे जिसने 700 में से 612 अर्थात 87.43% अंक अर्जित किए। देवांशु तनवर 605 अंक अर्थात 86.43%अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तृतीय स्थान नीलाक्षी ने प्राप्त किया जिसने 700 में से 584 अर्थात 83.43% अंक अर्जित किए। इस सफलता पर प्रधानाचार्य व समस्त स्कूल स्टाफ रविंद्र कुमार शर्मा, प्रेम लाल ठाकुर, ईश्वर दत्त, प्रमोद कुमार, कमल चंद, रमेश चंद, निशा देवी, कुसुम लता, चंपा देवी ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बहुत बधाई दी है। प्रधानाचार्य खेमचंद राघव जी ने अपनी अपनी पूरी टीम को भी इस सफलता पर बधाई दी है जिनके प्रयासों से यह संभव हुआ है।
