पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के जिला शाखा बिलासपुर के अध्यक्ष एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मई को विश्व रैड क्रॉस दिवस के अवसर पर सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में इस वर्ष के विषय “कीप क्लैप्पिंग फॉर वालंटियर्स” को लेकर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी जिसमें जूनियर वर्ग (कक्षा 1 से 8 तक) और सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12तक) तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
उन्होंने बताया कि उनमें से विभिन्न स्कूलों के 591 विद्यार्थियों ने भाग लिया था और अपनी पेंटिंग को व्हाटसप के माध्यम से उप -निदेशालय शिक्षा विभाग को भेजा था। उन्होंने बताया कि पेंटिंग का मूल्यांकन शिक्षा विभाग द्वारा गठित समिति ने पूरी पारदर्शिता के साथ किया जिसमें सीनियर वर्ग के कर्ण कौंडल, कक्षा 9वीं, रावमापा (बाल) ने प्रथम स्थान, रावमापा (कन्या) ग्यारहवीं कक्षा की सुहानी दूसरा स्थान, जोबर थापा, 10वीं रावमापा (बॉय) तृतीय स्थान और सुदीक्षा शर्मा डीएवी वरमाणा, जयन जसरोटिया 9 वीं कक्षा डीएवी बिलासपुर, दिव्यांश 10वीं डीएवी वरमाणा, खुशबु 10वीं, रावमापा(कन्या) पंजगाई, दिव्यं ठाकुर 10 वीं कक्षा डीएवी बिलासपुर, शीतल ठाकुर 12 वीं डीएवी वरमाणा, अर्नव जामवाल गलोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर क्रमशः दस स्थान तक चयन किया गया।
जूनियर वर्ग में गौरी अवस्थी 4 कक्षा गलोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर प्रथम स्थान, शिव्यांश शर्मा, 8 वी कक्षा रामापा मैहरा दुसरा स्थान , सोम्या धीमान पांचवी कक्षा डीएमएच स्कूल बिलासपुर तीसरा स्थान, शिवन्या तीसरी कक्षा, तानिस्क शर्मा गलोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर, आराध्या शर्मा छठी कक्षा डीएवी बिलासपुर, नव्या शर्मा 6 कक्षा, अनु शर्मा रामापा मेहरा, अचेतन्य वर्मा 5 कक्षा गलोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर, आंचल 5 कक्षा राप्रपा भढयात क्रमश 10 स्थान तक रहे।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करलोटी की गंभीर बीमारी से पीड़ित छठी कक्षा की छात्रा रंगत धीमान को भी पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों वर्गों में प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रूपये 1100सौ, रूपये, 900सौ रूपये व 700 सौ रूपए तथा अन्य क्रमशः 10 स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 500 सौ रूपये की पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया जा रहा है।
