पीने के पानी व बिजली कट की समस्या से जूझ रहा बागा गांव
पंचायत दाड़लाघाट के गांव बागा में हो रही समस्या पीने के पानी का जायजा ग्राम पंचायत सुधार सभा के सदस्यों द्वारा लिया गया।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि यहां जायजा लेने के बाद पाया गया कि गांव में पीने के पानी की दिक्कत का कारण विद्युत बोर्ड के अनगिनत कट के कारण तथा इन कटों के बारे में आईपीएच विभाग को समय-समय पर अवगत कराने के बाद भी गांव की समस्या पर सुध नहीं ली जाती है। इस दिक्कत के बारे में विभाग के तकनीकी कर्मचारियों को भी अवगत कराया गया कि इस दिक्कत के कारण जो दाती योजना का पानी गांव में 50 वर्ष से आता रहा, उसे दुरस्त किया जाए, क्योंकि तकनीकी कर्मचारियों द्वारा कई बार ग्राम वासियों को कहा कि लाइन टूटी है, इसे ठीक करने के उपरांत ही सप्लाई को गांव में दिया जाएगा। इस निवारण हेतु कुनिहार समिति के पूर्व उपाध्यक्ष व बीड़ीसी सदस्य एवं ग्राम पंचायत सुधार सभा द्वारा भी विभाग को सप्लाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया परंतु दिक्कत अभी भी जस की तस बनी हुई है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है गांव में पानी की हो रही समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
जब इस बारे जल शक्ति विभाग दाड़लाघाट के एसडीओ महेश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अम्बुजा क्षेत्र के गांव के लिए नवगांव लाइन से 5 करोड़ की नई स्कीम प्रस्तावित है। गांव में हो रही समस्या का निपटारा जल्द करके लोगों को पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
