ठियोग में आग लगने से कपड़े की दुकान जलकर राख
( words)
जिला शिमला के ठियोग में शनिवार सुबह एक आगजनी हो गई। ठियोग में पीएनबी बैंक के नजदीक डोगरा क्लॉथ हाउस आग लगने से खाक हो गया है। जानकारी के अनुसार दुकान संजय डोगरा की बताई जा रही है। आग लगने की सूचना लगते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू कर अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया। पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।
आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान के अंदर से कपड़े के थान जल गए। मौके पर तहसीलदार ठियोग वेद प्रकाश शर्मा भी मौजूद थे जिन्होंने पीड़ित परिवार को फौरी राहत प्रदान की है। आग लगने से दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने आगजनी की आगामी जांच शुरू कर दी है।
