लोक निर्माण विभाग अर्की ने किया दंगल पूजन
लोक निर्माण विभाग अर्की द्वारा उपमंडल के शहीद विजयंत थापर पार्क में दंगल पूजन किया गया। ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग अर्की द्धारा हर वर्ष जून महीने के दूसरे शनिवार को दंगल का आयोजन किया जाता रहा है परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते इस दंगल पर भी ग्रहण लग गया। दंगल के आयोजक विभाग के कनिष्ठ अभियंता लेखराम कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण दंगल का आयोजन नहीं करवाया जा सका। स्थानीय प्रशासन द्धारा केवल सात व्यक्तियों को अनुमति प्रदान की गई जिस पर विभाग के सात कर्मचारियों ने पहले स्थानीय हनुमान मंदिर में जाकर प्रथानुसार झंडा पूजन किया तथा उसके बाद दंगल स्थल पर जाकर हनुमान चालीसा का जाप कर हनुमान जी की ध्वजा का रोहण किया। इस अवसर पर डीआर शर्मा, मुकेश शर्मा, गोपाल सिंह, कृष्ण चंद, घनश्याम शर्मा तथा मेहर चंद उपस्थित रहे। लेखराम कौंडल ने एसडीएम विकास शुक्ला तथा विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया है।
