स्वास्थ्य विभाग घोटाले का कांग्रेस विधानसभा स्तर पर करेगी विरोध
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस आगामी 15, 16 और 17 जून 2020 को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हो रहे घोटालों के खिलाफ विधानसभा स्तर पर जिला उपायुक्त कार्यालय, SDM कार्यालय और तहसील कार्यालय के सम्मुख थाली और ढोल बजाकर भ्र्ष्टाचार खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन युवा कांग्रेस इस मुद्दे को दबने नहीं देगी। युवा कांग्रेस इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक बार फिर से ज्ञापन सौंपकर इस घोटाले की उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायधीश से न्यायिक जांच की मांग करेगी और प्रदेश के मुख्यमंन्त्री से भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग करेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के लिए युवा कांग्रेस ने विधानसभा वार प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी है।
