भाजपा नेता पर हरिजन बस्ती का रास्ता रोकने का आरोप, पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने खोला मोर्चा
कंदरौर में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता द्वारा हरिजन बस्ती के रास्ते को रोके जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। उस मामले को लेकर पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि इस तरह की कार्रवाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस पर वर्तमान सरकार का इतना अधिक प्रभाव है कि गांव वासियों द्वारा पिछले तीन दिन से लगातार यह शिकायत की जा रही है कि उनका रास्ता रोक दिया गया पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और ना ही एफ आई आर दर्ज की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की मनमानी किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तो यह सांकेतिक धरना है अगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि गांव वालों ने उन्हें शनिवार को सुबह इसकी सूचना दी और इसी कारण वे यहां गांव वासियों के साथ धरने पर बैठे।
बंबर ने कहा कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत तौर पर किसी से कोई दुश्मनी नहीं है कोई द्वेष भावना नहीं है लेकिन जब गांव वासियों को सताया जाए और पुलिस प्रशासन के लोग चुपचाप बैठे रहे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
