निबन्ध लेखन में बिलासपुर के ध्रुव शर्मा ने किया पूरे हिमाचल में टॉप
हिमाचल प्रदेश स्टेट बायोडायवर्सिटी बोर्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमे जुखाला क्षेत्र के युवा ध्रुव शर्मा ने निबन्ध लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ध्रुव शर्मा मिनर्वा सीनियर सेकंडरी स्कूल घुमारवीं में शिक्षा प्राप्त कर रहा है। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक रवि कुमार गौतम ने बताया की इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे पोस्टर निर्माण, नारा लेखन तथा निबन्ध लेखन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मिनर्वा स्कूल के छात्र ध्रुव शर्मा ने निबन्ध लेखन में पुरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मिनर्वा स्कूल के प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने ध्रुव तथा उनके पिता शशि पाल व माता सरिता कुमारी को बधाई दी है।
