सड़क पर चल रहे राहगीर से एक पेटी देशी शराब बरामद
बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने एक बार फिर से नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए सड़क पर चल रहे एक राहगीर से एक पेटी देशी शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा की टीम प्रभारी संजीव पुंडीर व केवल किशोर भराड़ी थाना की टीम के साथ सयुंक्त रूप से गश्त पर थे। जब यह टीम शाम को लंजता के पास पहुंची तो इन्होने देखा की सुनसान सड़क पर एक व्यक्ति अपने कंधे पर एक बैग उठा कर चला हुआ था। जब इस व्यक्ति ने पुलिस को देखा तो यह घबरा गया जिस पर सुरक्षा शाखा की टीम को इस पर शक हुआ। जब उन्होंने इस व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसमे से एक पेटी बरामद हुई जिसके अन्दर 12 बोतल संतरा ब्रांड देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने जब इस व्यक्ति से इस शराब का परमिट / लाइसेंस माँगा तो यह व्यक्ति उसे पेश नही कर पाया जिस पर सुरक्षा शाखा की टीम ने इस व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल एक्साइज एक्ट के तहत भराड़ी थाने में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी व्यक्ति की शिनाख्त राकेश कुमार निवासी लंजता के रूप में हुई है।
