दसवीं की परीक्षा में प्रदेश भर में तीसरे स्थान झटकने वाली अनिशा, आई ए एस बनने रखती है ख्वाब
हौसले बुलंद हों, लक्ष्य स्पष्ट हो और उस लक्ष्य तक पहुंचने की यदि जिद्द हो तो मंजिल स्वयं कदमो में आ जाती है। ऐसा ही हुआ बिलासपुर जिला के राजकीय उच्च पाठशाला पंतेहड़ा की अनिशा के साथ। वह हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में प्रदेश भर में तीसरे स्थान पर रही।
अनिशा के पिता ललित शर्मा व माता पवना कुमारी अभी भी सरकारी अध्यापक बनने को संघर्षरत है और बेटी कितने ही अभावों में राजकीय उच्च पाठशाला पनतेहड़ा में अपने कोमल परों को फड़फड़ाकर अपने सपनों को उड़ान दे रही है। लगातार चार वर्षो तक जिला स्तर में साइंस कांग्रेस में स्कूल का प्रतिनित्व करने वाली अनिशा आई ए एस बन देश की सेवा करने का सपना देखती है। असाधारण प्रतिभा सम्पन्न अनिशा स्कूल समय के अतिरिक्त 10 दस घण्टे अध्ययन करती है, यही वजह है कि वह राष्ट्रीय स्तर की मीन्स कम मेरिट छात्रवृति जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में भी प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल कर चुकी है। मात्र दो अंकों से मेरिट में प्रथम स्थान से चूक गई अनिशा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकों को देती है जो इस संघर्ष में उसके मार्गदर्शक रहे है।
