पांच गुना अधिक कीमत पर खरीदे गए सेनिटाइजर
कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में हुए स्वास्थ्य घोटाले को लेकर अपनी मुहिम तेज कर दी है और इस सारे मामले की जांच को किसी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने का मुद्दा उठाया है। बिलासपुर में पूर्व सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेश चंदेल ने कहा कि महामारी के इस दौर में जिस तरह से स्वास्थ्य घोटाला हिमाचल प्रदेश में हुआ है उससे आम जनता का विश्वास सरकार पर से उठ गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है । स्वास्थ्य घोटाले में अब तक जो भी जांच हुई है उसमें केवल लीपापोती की गई है और उसमें बड़े लोगों को बचाया जा रहा है । उन्होंने मुख्यमंत्री को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग उनके पास है तो उनकी भी जवाबदेही इस मामले में बनती है ।उन्होंने बताया कि 4 से 5 गुना अधिक दामों में खरीदे गए सैनिटाइजर जिस तरह से खरीदे गए वह आम जनता द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए दिए गए एक एक रुपए के फंड का दुरुपयोग है। उन्होंने बताया कि अगर मुख्यमंत्री स्वयं को निष्पक्ष और जवाब देह कहलाते हैं तो उन्हें इस मामले में आगे आकर बयान देना चाहिए ताकि आम जनता को इस सारे घोटाले की असलियत पता चल सके। उन्होंने बताया कि काग्रेस पार्टी इस मामले में चुप नहीं बैठेगी तथा जैसे ही लॉकडाउन खुलता है आम जनता के बीच जाकर इस घोटाले की परतें उधेड़ेगी। इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अंजना धीमान ने बताया बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार हर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा स्वास्थ्य घोटाले के बारे में पत्रकार वार्ताएं की जा रही है और यह वार्ता भी उसी कड़ी में हो रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता संदीप सांख्यान भी पत्रकार वार्ता में उपस्थित थे।
