एक ही परिवार के पांच लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
रविवार, आईजीएमसी शिमला से आई रिपोर्ट में बिलासपुर के लिए बुरी खबर लेकर आई। रिपोर्ट के मुताबिक़ बिलासपुर से भेजे गए कोरोना सैम्पल में से 5 सैम्पल पॉजिटिव निकले है। पॉजिटिव आए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य है और इनकी हिस्ट्री दिल्ली से जुडी हुई है।
बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र के यह लोग 31 मई को दिल्ली से बिलासपुर पहुंचे थे जिसके बाद इन्हें घुमारवीं के एक निजी होटल में इनस्टीचयूशनल क्वारनटाईन किया गया था। इन सभी लोगो के सैम्पल 9 जून को लिए गए थे परन्तु रिपोर्ट में साफ़ नही आया था जिसके बाद इनके दुबारा से सैम्पल लिए गए जिसकी रिपोर्ट में यह सभी पॉसिटिव पाए गए। इन लोगो में एक 60 वर्षीय बजुर्ग, 39 वर्षीय व्यक्ति, 34 वर्षीय महिला तथा 10 वर्ष व 2 वर्ष के बच्चे शामिल है।
आपको बता दे कि रविवार को बिलासपुर से 66 कोरोना सैम्पल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे जिनमे से 61 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव तथा 5 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी तक बिलासपुर में टोटल 24 मामले कोरोना पोजटिव के थे जो अब बढ़ कर 29 हो गए हैं। इसके अलावा अभी तक बिलासपुर जिला में 7 एक्टिव मामले थे जो अब बढ़ कर 12 हो गए। रविवार शाम को आईजीएमसी शिमला से आई रिपोर्ट के बाद इन सभी लोगो को घुमारवीं से शिवा आयुर्वैदिक अस्पताल जिसे कोरोना केयर सेंटर बनाया है वहा शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। खबर की पुष्टि बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रकाश दरोच ने की।
