राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र में आटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन की डोनेट
कोरोना काल में देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है, देश का समस्त तंत्र इस महामारी से निजात दिलाने और जनमानस के जीवन की रक्षा के लिए दिन रात एक कर रहा है। ऐसे में सारी जिम्मेवारी सरकार पर डालना भी उचित नहीं है, सरकार व शासन का सहयोग करने का दायित्व जनता का भी है। यह बात संयुक्त व्यापार मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष नरेंद्र पंडित ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र में आटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन डोनेट करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने का सबसे बड़ा और सरल उपाय स्वयं को सुरक्षित रखना है। ऐसे में सरकार की गाईड लाइन्स की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है। देर सवेर स्कूलों को खुलना ही है ऐसे में अभी से सजग रहेंगे तो आगे इस जागरूकता का लाभ जनता को मिलेगा।
नरेंद्र पंडित का कहना है कि सारी जिम्मेवारी सरकार की ही नहीं है, देश का नागरिक होने के नाते उनका भी दायित्व बनता है कि जिस देश ने दिया है उसके लिए भी कुछ करें। वहीं इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल के संयुक्त संरक्षक स्वतंत्र सांख्यान ने कहा कि जनता को चाहिए कि वे सरकार के नियमों का अनुसरण करें और इस बीमारी को भगाने के सामूहिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि यह रोग कब किसी को कहीं भी अपनी चपेट में ले लें।इसका कोई समय व स्थिति नहीं है लेकिन रोजमर्रा के जीवन स्वयं की रक्षा करना भी एक चुनौती बन गई है, और सभी को इससे पार पाना है।
गौर तलब है कि संयुक्त व्यापार मंडल जिले भर में एकमात्र ऐसा संगठन है जिसने कोरोना के कारण लगे लाॅकडाउन और कर्फयू के दिनों में बिना किसी भेदभाव के अपने व्यापारियों के साथ-साथ, जनता के हर सुख सुविधा का ध्यान रखा, जरूरतमंद तक राशन दवाइयां पहुंचाई, यही नहीं प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोविड फंड में भी यथासंभव अंशदान देकर अपना कर्तव्य निभाया।
संयुक्त व्यापार मंडल के ऐसे समाजसेवा के कामों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। बहरहाल रावमापा बिलासपुर के प्रिंसीपल जीवन ज्योति शर्मा ने संयुक्त व्यापार मंडल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल की ओर से मुख्य संरक्षक स्वतंत्र सांख्यान, प्रधान नरेंद्र पंडित, प्रदेष वरिष्ठ उपाध्यक्ष महीपाल सांख्यान, महासचिव हुसैन अली, राशिम महाजन, नगीन चंद व प्रवक्ता संदीप नड्डा के अलावा एसएमसी प्रधान संतोश जोशी, डीएम सोहल लाल शर्मा, सुधीर गौतम, राजेश ठाकुर व विनोद शर्मा मौजूद रहे।
