डगशाई पब्लिक स्कूल द्वारा रक्तदान दिवस पर सफल प्रयास
कोरोना की वजह से चाहे सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की अनुपस्थिति है विद्यार्थियों को ऑन लाइन शिक्षा दी जा रही है। डगशाई पब्लिक स्कूल ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का हमेशा ध्यान रखा है। यही नहीं लॉक डाउन की स्थिति में भी रक्तदान दिवस पर विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग व संदेश ऑनलाइन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। बच्चों का उत्साह व प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक विद्यार्थियों ने ड्राइंग के साथ-साथ रक्तदान से संबंधित संदेश भेजकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। प्रतियोगिता के पीछे विद्यार्थियों में रक्तदान वॉइस के महत्व के लिए संदेश देकर समाज में जागरूकता पैदा करना था। प्रतियोगिता की संकल्पना विद्यालय की कार्यकारी अधिकारी जसपाल कौर ने की कमान जिन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के लिए प्रेरित किया। उत्कृष्ट प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्राचार्य डॉ जसपाल सिंह ने जसपाल कौर, शिक्षकों व विद्यार्थियों के जबरदस्त प्रयास के लिए धन्यवाद किया।
