होम क्वारंटाइन किए हुए लोगों का किया औचक निरीक्षण
( words)
नायब तहसीलदार दाड़लाघाट बसंत लाल राजटा व एसएचओ दाड़ला मोती सिंह ठाकुर ने गांव स्यार में होम क्वारंटाइन किए हुए लोगो का औचक निरीक्षण किया। आशा वर्कर अनीता गौतम ने बताया कि होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को दिशा निर्देश भी दिए और कहा कि 14 दिन तक ना तो वह बाहर निकले व न ही किसी अन्य व्यक्ति से किसी भी तरह का स्पर्श जैसे हाथ मिलाना व समाजिक गतिविधि न अपनाएं। अपने सेहत का ख्याल रखें व होम क्वारंटाइन के दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि खुद भी स्वस्थ रहें और लोगों को भी स्वस्थ रखें। इस मौके पर नायब तहसीलदार दाड़लाघाट बसंत लाल राजटा, एसएचओ दाड़ला मोती सिंह ठाकुर, आशा वर्कर अनिता गौतम, रीना वार्ड, पंचायत सदस्य स्यार रमेश भाटिया भी मौजूद रहे।
