बेटी के जन्मदिन पर फुट सेनिटाइज़र मशीन की भेंट
( words)
परवाणू के गणपति मेगा स्टोर के मालिक तरुण गर्ग ने बेटी वंशिका गर्ग के 11 वे जनदिन पर महिला आयोग अध्यक्ष डेज़ी ठाकुर फुट सेनिटाइज़र मशीन भेंट की। वंशिका द्वारा यह मशीन महिला आयोग कार्यालय शिमला तथा महिला थाना बड़ी के लिए भेंट की, हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी ऐसी 10 मशीने गणपति मेगा स्टोर तथा मेसर्स हरीश बरोथेर द्वारा भेंट की गई थी। महिला आयोग अध्यक्ष डेज़ी ठाकुर ने वंशिका को जन्मदिन की बधाई दी तथा मशीन भेंट करने के लिए गणपति मेगा स्टोर का आभार व्यक्त किया।
