परवाणू यूथ कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग घोटाले की निष्पक्ष जांच को लेकर सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
परवाणू यूथ कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग में घोटाले की निष्पक्ष जांच तथा नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस महासचिव अजय सिंह कँवर की अध्यक्षता में परवाणू कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता तथा अन्य बड़े नेताओं ज्ञापन देते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच की मांग की। इस बारे में जानकारी देते हुए अजय कंवर ने कहा कि वैश्विक महा मरी के समय में जनता के पैसे का दुरूपयोग कर सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है जो कि बहुत शर्मनाक बात है। मामले कि जांच के दौरान इसके तार भाजपा के बड़े नेताओं से जुड़ रहे हैं जिसके चलते मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और हम मांग करते हैं कि सरकार इसकी जांच किसी भी वर्तमान न्यायधीश के अधीन हो तथा मामले कि निष्पक्ष जांच हो।
अजय ने कहा कि कोरोना काल में हुए इस घोटाले कि घटना मानवता के लिए शर्मसार करने वाली था तथा सरकार के भीतर फैले भर्ष्टाचार को उजागर करती है, मामले के उजागर होते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा देकर मामले से ध्यान भटकाने का प्रयास किया है। अतः युवा कांग्रेस इस मामले कि स्वतंत्र जांच कि मांग करती है ताकि इस मामले में संलिप्त नेताओं के नाम उजागर हो सकें तथा नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे कि मांग करती है। इस अवसर पर पार्षद राजेश शर्मा, दिनेश आज़ाद, पूर्व उप प्रधान अजमेर सिंह (टोनी), लकी, सुशांत माथुर, यशपाल वर्मा, पवन कुमार, घनश्याम कुमार, दर्शन कोहली, मनोज, प्रवीण, विपिन गुप्ता व् अन्य लोग मौजूद रहे।
