नगर परिषद ने लगाई फुट हैंड वाश मशीन
परवाणू नगर परिषद ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर फुट हैंडवाश मशीन लगवाई। इस मशीन द्वारा बाहर से आने वाले आगंतुक तथा कर्मचारी कार्यालय में आते और जाते समय पैर की मदद से अपने हाथ धो सकेंगे। इस मशीन में एक ओर लिक्विड सोप तथा दूसरी ओर पानी का नलका लगा है जिस से किसी भी व्यक्ति को इस से हाथ धोने में आसानी होगी तथा संक्रमण का खतरा भी कम हो सकेगा। 200 लीटर पानी की क्षमता वाली इस मशीन का उद्धघाटन नगर परिषद् अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने किया इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की यह संक्रमण से बचने का एक अच्छा व् सुरक्षित तरीका है।
ठाकुर दास ने बताया की यह मशीन नगर परिषद् द्वारा लगभग 32000 में खरीदी गई है तथा इसका डिजाइन व् स्थापन शिरडी साई भक्त संगठन के अध्यक्ष तथा समाज सेवी सतीश बेरी द्वारा किया गया है। इस अवसर पर नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा तथा सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा की यह एक स्वछता का बेहतर उपकरण है तथा शहर में सभी कार्यालयों तथा सार्वजानिक स्थानों पर ऐसे उपकरण लगाने की आवश्यकता है। मशीन की जानकारी देते हुए सतीश बेरी ने कहा की समाज कल्याण के लिए हम इस कार्य को कर रहे हैं तथा भविष्य में हम कम दाम में और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।
