लोगों का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित : मुनीर अख्तर लाली
जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुनीर अख्तर लाली ने कहा है कि भारत देश और हर समुदाय के लोगों का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का अल्पसंख्यक समुदाय पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों के साथ है। कोरोना वायरस के कारण देश के विकास में कोई ठहराव नहीं आया है। देश की जनता को इस जानलेवा वायरस से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णयों की सर्वत्र सराहना हुई है। उन्होंने कहा कि खंड से लेकर राष्ट्र स्तर तक विकास के काम निर्विघ्न रूप से जारी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए जिस प्रकार की रणनीति प्रधानमंत्री द्वारा अपनाई जा रही है उससे प्रतीत होता है कि भारत भी न्यूजीलेंड की तरह कोरोना मुक्त होगा।
लाली ने कहा कि मंगलवार को उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान से भेंट की तथा उन्हें नई कार्यकारिणी से रूबरू करवाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष से पार्टी गतिविधियों को लेकर काफी विस्तार से चर्चा भी हुई। मुनीर अख्तर लाली ने बताया कि प्रदेश में जय राम ठाकुर सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है जिसके लिए उनका समस्त मंत्रीमंडल और अधिकारी कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं। मुनीर अख्तर ने विष्वास दिलाया कि भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दिशा निर्देशानुसार जिला में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए तत्पर है। इसके लिए खंड व पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन कर काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने जिलाध्यक्ष मुनीर अख्तर को बधाई दी तथा शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ महासचिव ईब्राहिम लोधी भी मौजूद रहे।
