राम मंदिर के निर्माण में लगेगा बिलासपुर के पवित्र मंदिरों की मिटटी व नदियों का जल : तुषार डोगरा
अधिवक्ता तुषार डोगरा ने एक बयान में कहा कि नवंबर 2019 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम मंदिर का फैसला सुनाया गया था जिस फैसले के अनुसार वहां पर भव्य राम का मंदिर का निर्माण मार्ग प्रशस्त हुआ था। अयोध्या के अंदर राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि के समतली करण 26 मई से शरू हो चुका है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा यह आवाहन किया गया है कि पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक गांव व नगर से प्रमुख मंदिरों की मिट्टी पवित्र नदियों का जल अयोध्या में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा भिजवाया जाएगा। इसी श्रृंखला में हिमाचल प्रदेश में भी प्रत्येक जिला में अलग-अलग स्थानों से एक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बुधवार बिलासपुर जिला इकाई द्वारा भी यहां के प्रमुख सिद्ध स्थान जैसे श्री नैना देवी माता की मिट्टी, क्षेत्रपाल देवता बाबा नाहर सिंह जी मिट्टी, पवित्र सतलुज का जल, पवित्र मार्कंडेय ऋषि का जल, पवित्र लक्ष्मी नारायण मंदिर की मिट्टी, हनुमान मंदिर की मिट्टी, बाबा बालक नाथ मंदिर की मिट्टी, रुक्मणी कुंड का जल, गोगा जाहरवीर गढवी माता सोहनी देवी जी घुमरवी, राधे कृष्ण कामधेनु गौशाला सोहनी देवी माता, वैष्णो देवी जी दबोटा, गुगा मरढ़ी, मंगलनाथ तीर्थ भराड़ी, बाबा बालक नाथ मंदिर कार्यालयग, बालक नाथ मंदिर बप्पा, प्राचीन शिव मंदिर घुमारवीं, प्राचीन शिव मंदिर अमरपुर आदि का जल व मिट्टी अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र चंपत राय महामंत्री को भेजा गया।
तुषार डोगरा ने कहा कि यह हिंदुओं के लिए स्वाभिमान का विषय है कि जिससे लड़ाई को 492 वर्षों से पूर्ण हिंदू समाज लड़ रहा था वह 77 भी लड़ाई को आज हम जीते हैं। आज हमारी पीढ़ी के लिए यह हर क्षण उल्लास का विषय है कि हम वह कार्यकर्ता हैं जिन्होंने इस मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया व उसकी विजय पताका को लहराया ।हम लोग वह कार्यकर्ता हैं जो इस मंदिर के निर्माण के बाद उसके दर्शन करने का भी हमारे लोगों को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा बिलासपुर जिला के प्रमुख देव स्थानों की मिट्टी व जल इस मंदिर निर्माण में जब लगेगा तो हमारे जिला के प्रत्येक कार्यकर्ता की सहभागिता वहां सुनिश्चित किस माध्यम से हो जाएगी। आज पूर्ण हिंदू समाज के 5000 लोगों के द्वारा जब राम मंदिर निर्माण के लिए दान की सुविधा सारे समाज के लिए खोली गई तो 500 करोड़ की धनराशि इन लोगों के द्वारा अभी तक दी जा चुकी है।
उन्होंने आगे कहा यदि कोई भी दानी सज्जन राम मंदिर निर्माण के लिए अपना धन दान के रूप में देना चाहता हूं तो दे सकता है। मंदिर निर्माण में दी गई दानराशि आय कर मुक्त है। इस अवसर पर अधिवक्ता तुषार डोगरा के साथ अश्वनी कपिल, विजयपाल शर्मा, नीरज जयसवाल, दिनेश पंडित भाग सिंह संख्यान, अमरदेव ठाकुर, अनिल कुमार, सनी कुमार, भरत डोगरा, नितेश कौशिक, गोपाल राणा, हितेश ठाकुर, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
