हिमाचल में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में पैर से लेकर सिर तक डूबी : सुधीर कुमार सुमन
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से सम्बंधित जयराम ठाकुर सरकार विश्व व्यापी महामारी कोरोना से विधिवत सही मायनों में लड़ाई लड़ने के बजाए भ्रष्टाचार के दलदल में पैर से लेकर सिर तक डूबी हुई है। यह आरोप प्रदेश यूथ कांग्रेस के सचिव तथा झण्डुता चुनाव क्षेत्र के युवा नेता सुधीर कुमार सुमन ने हिमाचल प्रदेश की भ्रष्टाचार में डूबी जयराम सरकार के विरुद्ध न्यायिक जांच करवाने के लिए एसडीएम झण्डुता के माध्यम सै महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को यूथ कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुरेश नेगी की अध्यक्षता में भेजे ज्ञापन प्रेषित करने के बाद पत्रकारों को जारी ब्यान में ये आरोप लगाये।
सुधीर सुमन के साथ प्रदेश यूथ कांग्रेस के सचिव अब्बदुल खलिक, यूथ ब्लाक अध्यक्ष सुरेश नेगी, पूर्व महासचिव सुखराज, रमेश चन्देल, राजेन्द्र, बीरेन्द्र आशीष कुमार सुमन आदि नेताओं ने एसडीएम आफिस के सामने सरकार के विरूद्ध धरना प्रदर्शन करके जोरदार नारेबाजी भी की और बताया कि अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व हिमाचल प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में वैश्विक महामारी कोरोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं पीपीई किट खरीद में बहुत बड़ा घोटाला उजागर हुआ है ओर यह घटना देवभूमि हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में शर्मसार करने वाली है जिसकी चर्चा पूरे देश मे हुई है। स्वास्थ्य विभाग के इस घोटाले में स्वास्थ्य निदेशक व भाजपा से जुड़े नेता का जो ऑडियो वायरल हुआ जिसमें 5 लाख रुपये की रिश्वत स्वास्थ्य निदेशक को देने की बात हुई है, उससे पूरे प्रदेश भर में सनसनी फैल गई है और अब यह घोटाला प्रदेश की जनता के समक्ष उजागर हो चुका है।
युवा कांग्रेस के नेता ने सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इस घोटाले के उजागर होने के बाद देश व प्रदेश भर में इसकी खूब चर्चा के साथ साथ प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी हुई है तथा कोरोना जैसी महामारी में घोटाला उजागर होने से प्रदेश की जनता में सरकार के ऊपर से विश्वास उठ गया है। ध्यान देने योग्य बात है कि इस घोटाले के मुख्य आरोपी स्वास्थ्य निदेशक जो कि 31 मई 2020 को पद से सेवानिवृत्त होने वाले थे उन्है सेवा विस्तार देने के लिए भाजपा नेता द्वारा ही सरकार से पैरवी की जा रही थी। जिससे ऐसा प्रतीत होता कि इस घोटाले के तार भाजपा सरकार से जुड़े हुए है और इसीलिए भ्रष्टाचार व घोटाले पर पर्दा डालने के लिए ही विपक्ष के दबाव के चलते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल से अपने पद से इस्तीफा दिलवाकर और सरकार ने स्वयं चुप्पी साध कर जनता को भ्रमित करने का बड़ा घटिया प्रयास किया है। युवा कांग्रेस ने राज्यपाल से इस घोटाले की उच्च स्तरीय जाँच प्रदेश के किसी वर्तमान न्यायाधीश से करवाने की जोरदार मांग की है। युवा नेताओं ने राज्यपाल से यह मांग भी की है कि स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मा संभाले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफे देने के लिए बाध्य किया जाए।
