रामलाल ठाकुर ने लगाया आरोप, कहा भाजपा नेता नहीं होने दे रहे विकासात्मक कार्य
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम लाल ठाकुर, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र ने कहा कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी के नेता कोई भी विकासात्मक कार्य होने नहीं दे रहे हैं। राम लाल ठाकुर ने कहा कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मजारी में एक बड़ा नाला बनना था। प्रदेश में पिछली कांग्रेस सरकार के समय में इस बड़े नाले या बड़ी ड्रेन के लिये पहले मैंने 10 लाख रुपये स्वीकृत करवाये थे उसके बाद इसी ड्रेन के लिए 6 लाख रुपये भी पिछ्ली ही सरकार के समय मे स्वीकृत करवाए थे। इसका कार्य भी करीब 3 वर्ष पहले शुरू करवा दिया था, उसको भाजपा के नेताओं ने बंद करवा दिया। अब जब प्रदेश में भाजपा की सरकार को बने हुए ढाई वर्ष हो चुके हैं तो अब भी ग्राम पंचायत मज़ारी के वार्ड नम्बर चार में जो नाला या ड्रेन बननी है वह नहीं बन पा रही है और बहुत ज्यादा सडांद बनी बनी हुई है और कोई बड़ी माहमारी भी फैल सकती है। यह ड्रेन लोक निर्माण विभाग की मुख्य सड़क पर बनना है।
राम लाल ठाकुर ने बताया कि यहां दुर्गंध इतनी है कि लोंगो का जीना दूभर हो गया है और अगर जरा सी भी वर्षा हो जाती है तो गंदा पानी लोंगो के घरों में घुस जाता है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि इस मसले को मैंने कई बार प्रदेश सरकार के समक्ष भी रखा लेकिन किसी भी सरकारी अधिकारी के कान पर जूं तक नही रेंगी। अब जब इस ड्रेन को बनाने हेतू बजट स्वीकृत है तो लोक निर्माण विभाग बताए कि वह इस काम को क्यों लटका कर बैठा है।
राम लाल ठाकुर ने बताया कि मसले पर जब मैंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की तब उन्होंने भी दबे स्वर में कहा कि मज़ारी के भाजपा के लोकल नेता और श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के बड़े नेता इस ड्रेन को बनवाना ही नहीं चाहते है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि एक तो योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत करवाओ फिर कोई विकासात्मक कार्य करवाने में लगवाओ तो भाजपा के नेता अब अपनी धौस दिखाने लग जाते हैं और विकास के कामों में बेवजह ही अपनी टांग अड़ा देना इनकी पुरानी आदत है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेता यह तो बता दें कि उन्होंने श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में कौन कौन से काम करवाए है।
राम लाल ठाकुर ने बताया इस मसले को लेकर बिलासपुर के ज़िलाधीश से भी बात की थी लेकिन वह भी अभी तक कोई हल नहीं निकलवा सके। राम लाल ठाकुर ने कहा कि यदि मज़ारी गांव में यह ड्रेन जल्द नहीं निकाली गई तो वह खूद इस ड्रेन की जगह पर स्थानीय लोंगो के साथ धरने पर बैठेंगे ताकि प्रदेश के लोंगो को पता चल सके कि प्रदेश की भाजपा सरकार और उनके नेता किस तरह से विकास के कार्यो में रोड़ा बनते हैं।
