दो मुँह वाले बछड़े को देख लोग हुए आश्चर्यचकित
कुनिहार में एक किसान के घर में गाय ने दो सर वाले बछड़े को जन्म दिया है हालांकि दो सर वाला यह बछड़ा मृत था। जानकारी के अनुसार कुनिहार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भटयून गांव के एक किसान परिवार में गाय गर्भवती थी। अचानक बुधबार देर सायं गाय की तबियत कुछ खराब होने लगी, तभी किसान शंकर लाल ने तुरंत पशु चिकित्सालय कुनिहार के कर्मी सुरेश कुमार को दूरभाष पर सारी स्थिति से अवगत करवाया व् सुरेश कुमार तुरंत किसान के गांव भटयून पंहुच गए गर्भवती गाय का निरीक्षण करने के उपरान्त पाया गया कि गाय के गर्भ में बच्चा उल्टा है व कोई हरकत नहीं कर रहा है। उन्होंने तुरंत कुछ ग्रामीणों की सहायता से गाय के गर्भ से बच्चे को निकाला। जैसे ही मृत बछड़ा गर्व से बाहर निकला, सभी लोग हैरान हो गए क्योकि मृत बछड़े के दो सर थे । मौके पर मौजूद ग्रामीण राजेन्द्र ने कहा कि क्षेत्र में शायद पहली बार दो सर वाला बछड़ा देखा गया है। ग्रामीणों ने बछड़े को मिटटी में दफना दिया। किसान शंकर लाल ने कहा कि मैं पिछले करीब 20 वर्षों से कृषि एवं पशुधन को पालते आ रहा हूं। क्षेत्र में दो मुंह वाले बछड़े के जन्म देने की पहली घटना है, गाय बिल्कुल स्वस्थ है।
