बिलासपुर में युवा नेता आशीष ठाकुर के नेतृत्व में चीन सरकार का पुतला दहन
सदर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता आशीष ठाकुर ने वीरवार को बिलासपुर जिला के युवा के साथ मिलकर चीन सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर जनता को सम्बोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि जंहा आज दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना से झूझ रही है वंही दूसरी तरफ चीन अपनी नापाक ओर कायरता पूर्ण हरकतों पर उतारू हो गया है। पुतला दहन से पहले चीन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और चीन के सामान को पुतले के साथ जलाया गया।युवा नेता ने कहा कि चीन के सिपाहियों ने जिस तरह विश्वासघात करकर निहत्थे भारतीय सेना के सिपाहियों के ऊपर हमला किया उसका वो पूर्ण रूप से विरोध करते है।इस मौके पर पुतला दहन के बाद सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की आत्मा को शांति मिले उसके लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। युवा नेता ने जनता के माध्यम प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया है कि पूरा देश इस परिस्थिति में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने मांग की है भारतीय सेना को खुली छूट के आदेश प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी हो ताकि सैनिकों की शहादत का बदला लिया जा सके।आशीष ठाकुर ने प्रधानमंत्री से मीडिया के माध्यम से अपील की है कि हमारे देश के बहुत से ऐसे युवा है जो देश के लिए मर मिटने को तैयार है पर किसी वजह से वो भारतीय सेना में भर्ती नही हो पाए थे उनकी एक सूची तैयार की जाए और उनको कुछ दिन का सैन्य प्रशिक्षण दिया जाए ताकि अगर भविष्य में युद्ध की स्थिति उपत्न होती है तो पूरा देश एकजुट होकर विदेशी ताकतों से लड़ सके। साथ मे आशीष ठाकुर ने केंद्र सरकार से मांग की है कि चीन के साथ जितने भी व्यापारिक समझौते हुए है उन्हे तुरन्त प्रभाव से निरस्त किया जाए और देश के अंदर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए ताकि निकट भविष्य में देश स्वदेशी वस्तुयों का उपयोग कर सके।इस मौके पर नरेश कुमार,कमल किशोर,विशाल ठाकुर,सुभम,कमल,मोहित शर्मा,बिनु,चुटकु,अनीश,राशिद,प्रवेज, संदीप,बंटू,मौजी, भूपेश चन्देल, अमित, शिवांक, मनीष, अमर, पंकज सहित 100 से ज्यादा लोगों ने पुतला दहन में भाग लिया।
