प्रकृति ठाकुर ने बढ़ाया सरस्वती विद्यालय का मान
( words)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा जमा दो का परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मन्दिर दाड़लाघाट का विज्ञान संकाय का परिणाम सराहनीय रहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य गीता राम ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाए जा रहे मात्र एक विज्ञान संकाय का परिणाम 97 प्रतिशत रहा व विद्यालय के मेधावी छात्रा प्रकृति ठाकुर ने 500 में से 465 अंक लेकर प्रथम स्थान,ईशा भरवाल ने 464 अंक लेकर द्वितीय व विकास ठाकुर ने 450 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के 75% विद्यार्थी 80% से ऊपर अंकों में उत्तीर्ण हुए।इस संतोषजनक परिणाम को लेकर अभिभावकों व इलाके में खुशी की लहर है।
