भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की हुई घोषणा
संगठन के शीर्ष नेतृत्व व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय से विस्तृत चर्चा के उपरांत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना भारद्वाज ने मंडल पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है । इसमें उपाध्यक्ष पद पर अर्की से सरस्वती कश्यप, कुनिहार से सुनीता ठाकुर, बातल से मीरा कौशल, अर्की से कांता भारद्वाज तथा सूरजपुर से सुनीता ठाकुर की नियुक्ति की गई है । महामंत्री पद पर अर्की से भावना गुप्ता तथा दाउटी से सुनीला शर्मा को नियुक्त किया गया है । इसी प्रकार बसंतपुर से सावित्री शर्मा, नवगांव से कांता ठाकुर, गोहरी से मीना देवी, दानोंघाट से पुष्पा शर्मा तथा बलेरा से बबीता ठाकुर को सचिव नियुक्त किया गया है । पजीणा की सुमन ठाकुर को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किआ गया है। धुंधन से अनुपमा सोनी सोशल मीडिया/ आईटी संयोजक नियुक्त की गई है । लाधी से लता शर्मा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा अर्की से वंदना गुप्ता, सौर से लक्ष्मी देवी, कुनिहार से शिप्रा जोशी, नौणी से चंचला देवी, जयनगर से इंदिरा सोनी, कोखड़ी से पूनम देवी, दसेरन से बबीता देवी, होलग से परवीना कुमारी, सरयांज से रीता शर्मा, मनलोग कलां से लाजवंती देवी, लोहारघाट से सरला शर्मा, पयोठा से बीना शर्मा, करोली से विनीता महाजन, कोठी नमोल से रमा तनवर,मटेरनी से नीलम वर्मा, बातल से लीना शर्मा तथा अर्की की निशा शर्मा को कार्यकारिणी में लिया गया है । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा महिला मोर्चा अर्की मंडल की अध्यक्ष रीना भारद्वाज ने दी ।
