कहलूर नवोदियन एल्यूमिनी एसोसिएशन ने रोग प्रतिरोधत क्षमता को बढ़ाने वाला काढ़ा पत्रकारों में किया वितरित
कोविड-19 यानि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए समाज का हर वर्ग अपना दायित्व षिद्दत से निभा रहा है। इसी कड़ी में जिले के पत्रकार भी पीछे नहीं है, अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगो को पल-पल की ताजा जानकारी के साथ बनाए रखना मुष्किल कार्य है। छूने से या दूशित वातावरण में सांस लेने से होने वाले इस रोग की परवाह किए बिना जिले के पत्रकार सदैव जनता की मदद के लिए दिन रात तत्पर रहते हैं। इस वर्ग के काम के जोखिम को समझते हुए कहलूर नवोदियन एल्यूमिनी एसोषिएषन ने उनके मर्म को समझते हुए उन्होंने रोग प्रतिरोधत क्षमता को बढ़ाने वाला काढ़ा पत्रकारों में वितरित किया।
प्रैस क्लब रूम में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए आयुर्वेद अधिकारी डा. विकास कुमार की अगवाई में पत्रकारों को काढ़ा वितरित किया गया। इस अवसर पर डा. विकास ने बताया कि पत्रकारों इस औशधी के गुणों और सेवन की विधि से अवगत करवाया। वहीं कहलूर नवोदियन एल्यूमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डा बनीष चैधरी, संस्थापक एवं संरक्षक विनोद कपिल ने बताया कि कोरोना काल में जनसेवा का यह कार्य काफी समय से चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह काढ़ा डा. दिनेष कुमार डोड (बीएएमएस) तथा डा. सुमन विनोद कपिल (बीएएमएस) एएमओ की देखरेख में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में केवल बिलासपुर नवोदियन से ही सहयोग लिया जा रहा है। जबकि यह काढ़ा घुमारवीं, आईजीएमसी षिमला, मेडीकल कालेज नाहन, स्वारघाट, पीजीआई, छत्तीसगढ़ दिल्ली, लुधियाणा, जयपुर आदि स्थानों में चिकित्सकों और अन्य कोरोना वाॅरियर्स को भेजा जा चुका है। वहीं प्रैस क्लब बिलासपुर ने कहलूर नवोदियन एल्यूमिनी एसोसिएशन का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है।
