बी एल कुनिहार मे बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की बारहवीं कक्षा का विज्ञानं संकाय,वाणिज्य संकाय और कला संकाय का वार्षिक परीक्षा परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा। यह जानकरी देते हुए प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया ने बताया की बारहवीं कक्षा में विज्ञानं संकाय में कनिका चौधरी ने 452 (90.4%) अंक लेकर प्रथम स्थान, उर्वशी ने 446 (89.2%) अंक लेकर दूसरा स्थान व इशिका शर्मा ने 442(88.4%) अंक लेकर तीसरा स्थान, दिव्यांशी शर्मा ने 426(85.2%)चौथा स्थान, पुनीत कुमार ने 424(84.8%) पांचवां स्थान प्राप्त किया है, वाणिज्य
संकाय में माधुरी शर्मा ने 440(88)% अंक लेकर पहला स्थान, कृतिका शर्मा ने 429(85.8%)अंक लेकर दूसरा स्थान, ईशा कुमारी ने 421(84.2%) अंक लेकर तीसरा स्थान, ज्योति ने 415 (83)% अंक लेकर चौथा स्थान, अदिति ने 413(82.6)% अंक लेकर पांचवां स्थान प्राप्त किया है तथा कला संकाय में दीप्ती ने 433(86.6)% अंक लेकर प्रथम स्थान, प्रीतिका ने 416(83.2%) अंक लेकर दूसरा स्थान, शिवानी सोनी ने 414(82.8%) अंक लेकर तीसरा स्थान, मनीष कुमार ने 405(81%) अंक लेकर चौथा स्थान, पारुल ने 398(79.6%) अंक लेकर पांचवां स्थान प्राप्त किया है I
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया ने बतया की विज्ञानं संकाय में 11 बच्चों ने, वाणिज्य संकाय में 5 बच्चों ने, कला संकाय में 4 बच्चों ने 400 से ज्यादा अंक हासिल किये है विज्ञानं संकाय में 12 बच्चों ने, वाणिज्य संकाय में 8 बच्चों ने तथा कला संकाय में 7 बच्चों ने 75% से अधिक अंक हासिल किये है विज्ञानं संकाय में 22 बच्चों ने, वाणिज्य संकाय में 14 बच्चों ने तथा कला संकाय में 10 बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया है I इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, अध्यापक व अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तनवर और सभी सदस्यों ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को व विद्यालय के अध्यापकों को बधाई दी है। वहीँ विद्यालय के प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया व उप प्रधानाचार्या किरण जोशी तथा मुख्याध्यापिका ने भी उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी है तथा उनकी कड़ी मेहनत व लगन की प्रशंसा की व कहा कि इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष सराहनीय रहता है। ये स्कूल ना केवल अन्य गतिविधयों में जिलाभर में प्रथम रहने के साथ पढाई में भी अव्वल रहता है जिससे विद्यालय व सोलन जिले का नाम प्रदेश भर में रोशन करता रहा है I
