दूर संचार की कमी से जूझ रहा गरूड़नाग गांव
दूरसंचार के इस आधुनिक युग में उपमंडल की ग्राम पंचायत सरयांज का गांव गरूड़नाग आज भी संचार नैटवर्क से अछूता है। गांव से संबंध रखने वाले गौतम एंटरटेनमैंट लिमिटेड, ओपन हैंसड वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व बालाजी टेलीफिल्मस के पूर्व निदेशक जगत गौतम शर्मा ने प्रदेश के राज्यपाल को एसडीएम अर्की विकास शुक्ला के माध्यम से सौंपे गए ज्ञापन में गांव में दूरसंचार का नैटवर्क मुहैया करवाने की मांग की है। गौतम का कहना है कि कुछ वर्ष पूर्व गांव में बीएसएनएल के लैंडलाईन तो चलते थे परंतु केबल चोरी होने के बाद विभाग ने केबल बिछाना बंद कर दिया जिससे गांव में एकमात्र दूरसंचार का साधन बंद हो गया। इसके पश्चात विभाग द्धारा गांव में ग्रामीण पब्लिक टैैलीफोन की सुविधा देने हेतू टावर भी लगाया गया परंतु कुछ वर्षों से वह भी बंद पड़ा है।
उनका कहना है कि आपातकालीन स्थिति में यदि बाहर से काई सहायता भी मंगवानी हो तो संदेश भेजने के लिए कोइ सुविधा नहीं है। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की है कि गांव को दूरसंचार सुविधा से जोड़ा जाए ताकि आधुनिकता के इस युग में गांव वासी भी सुविधा से वंचित न रहें। बीएसएनएल अर्की के सहायक अभियंता हेमंत मीणा का कहना था कि वे गांववासियों की मांग को अपने उच्चाधिकारियों के पास भेज देंगे।
