मूसलाधार बारिश ने जन जीवन किया अस्त-व्यस्त
शुक्रवार को परवाणू के सेक्टर एक में सुबह मूसलाधार बारिश ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया औद्योगिक क्षेत्र कसौली रोड पर भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हो गया जिससे फैक्ट्रियों के वर्कर जो कि अपना काम कर रहे थे। उन्हें पता चलते ही मूसलाधार बारिश का पानी उनकी फैक्ट्रियों की ओर रुख करने लगा तभी सभी वर्करों ने मिलकर उस पानी को रोकने की कोशिश की। भले ही फैक्ट्री के अंदर पानी नहीं घुसा मगर अजय ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में काफी मात्रा में पानी घुस गया जिससे गोदाम में रखें समान व्यस्त हो गए। गोदाम के मालिक को पता चलते ही उसने अपने वर्करों से पानी को बाहर निकालने में कार्य करना आरंभ कर दिया। गोदाम में पानी लगभग दो-तीन फुट तक नजर आया जिससे उनके सामान खराब हो गया। इस पानी को निकालने में दो-तीन घंटे लग गए यहां पानी अक्सर ज्यादा बारिश के कारण फैक्ट्रियों में घुस जाता है।
