राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चण्डी में जमा दो का परिक्षा परिणाम रहा अत्यंत सराहनीय
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जमा दो का परिक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें समूचे प्रदेश के छात्रों का प्रदर्शन सन्तोषजनक रहा। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चण्डी अर्की का परिणाम अत्यन्त सराहनीय रहा है।
चण्डी विद्यालय के 49 छात्रों ने परिक्षा दी जिनमें 45 उत्तीर्ण 2 कम्पार्टमेन्ट 2 अनुत्तीर्ण रहे। चण्डी विद्यालय के छात्रों द्वारा चारों संकायो में परिक्षा दी गई जिसमें विज्ञान संकाय का 83.33%, कला का 92.85%, वाणिज्य का 93.33% परिणाम रहा। विद्यालय का परिणाम 91.83% रहने से समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है। विज्ञान संकाय में रोहित ने 414, सुमन ने 349, सुरभि ने 346, वाणिज्य संकाय में ममता ने 427, यमुना ने 418, हर्षा ने 415, कला संकाय में हर्षा ने 455, हीना ने 435, आंचल ने 426 सर्वाधिक अंक लिए।
सभी संकायों में हर्षा सुपुत्री रोशनलाल शर्मा 91%,हीना सुपुत्री नारायण कंवर 87%, ममता सुपुत्री दीपराम शर्मा 85.4 % अंक लेकर प्रधानाचार्य भूपेन्द्र गुप्ता ने सभी छात्रो की सराहना करते हुए कहा कि इस परिणाम का आधार अध्यापकों का अथक परिश्रम एवं अभिभावकों का पूर्ण सहयोग है, अतः सभी अध्यापक एवं अभिभावक बधाई के पात्र हैं।
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले इन छात्रों का विद्यालय तथा घर में किया गया परिश्रम एवं शतप्रतिशत नकल रोकने के प्रबन्धों को देखते हुए यह पूर्णतया शुद्धपरिणाम है। सरकारी विद्यालयों का परिणाम पहले की अपेक्षा बेहतर हुआ है, भविष्य में भी अधिकाधिक स्थान पाने की यह स्पर्धा जारी रहेगी।
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में हमारे विद्यालय के बच्चे मेरिट में आएं इसके लिए अथक परिश्रम करेंगे। विद्यालय परिवार इन बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करता है।
एसएमसी प्रधान टेकचन्द शर्मा ने परिणाम आने पर समस्त अभिभावकों की तरफ से छात्रों को बधाई दी तथा अध्यापकों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। उन्होने आशा व्यक्त की है कि प्रधानाचार्य भूपेन्द्र गुप्ता के कुशल नेतृत्व एवं अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन में छात्र निरन्तर वृद्धि करते रहेंगे।
