विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा शुक्रवार को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया जिसमें डॉक्टर्स नर्सेज सफाई कर्मचारी व ड्राइवर शामिल थे। इन सभी ने कोरोना में अपनी ड्यूटी दी और सभी लोग होटल प्रेम सागर में क्वारंटाइन थे। यह कार्यक्रम बजरंग दल प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा की अगुवाई में किया गया।
इस कार्यक्रम में अनिल कुमत संजीव ढिल्लो, राजेंद्र गौतम ,कमलेश डोगरा,नितेश कौशिक, सौरभ व्यास,भारत डोगरा, पंकित, गोपाल राणा, हितेश ठाकुर, गुरमिंदर सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे। अधिवक्ता तुषार डोगरा ने व उनकी पूरी टीम ने वहां पर क्वॉरेंटाइन डॉक्टर नर्सेज जिनमें डॉक्टर मनोज चंदेल डॉक्टर गुरमीत कौर संतोष पाठक, आदि सभी लोगों को पुष्प डाल कर सम्मानित किया।
डोगरा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से देश के बॉर्डर पर हमारा सैनिक लड़ रहा है तब सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं। उसी प्रकार से इस वैश्विक महामारी कोरोना के समय में यह योद्धा अपने परिवार को छोड़कर समाज की चिंता के लिए कार्य कर रहे हैं तो सभी लोग आज सुरक्षित हैं। आज उन सभी का सम्मान करते हुए संपूर्ण समाज को यह गौरवान्वित अवसर प्राप्त हो रहा है। सभी समाज के लोगों को बढ़-चढ़कर सफाई कर्मचारी डॉक्टर नर्सेज उनके सभी सहयोगीयों को मान सम्मान प्रतिष्ठा देनी चाहिए।
डोगरा ने कहा कि सभी लोगों को चाइनीज समान का विरोध करना चाहिए व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए। उन्होंने वहां प्रत्येक व्यक्ति को यह कसम दिलाई कि हम स्वदेशी या मित्र विदेशी देश की वस्तुओं का का प्रयोग करेंगे व चाइनीस सामान का बहिष्कार करेंगे।
