लॉकडाउन के दौरान हिमाचल में बढ़े नशे के सौदागर : रामलाल ठाकुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नशे के खिलाफ जो मुहिम चलाई गई थी वह कोविड- 19 के दौर में बढ़ती नजर आई। प्रदेश के मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस नशे के खिलाफ मुहिम में कतई भी ढील नही दी जानी चाहिए। राम लाल ठाकुर ने कहा कि कुछ नशे के कैरियर्स ने लॉक डाउन के समय मे आपातकालीन सेवाओं में जो गाड़ियां सामान ढो रही थी उनमे भी नशे की खेपें पकड़ी गई थी। हिमाचल प्रदेश में जो नशीले पदार्थों से सम्बंधित आंकड़े आ रहे है वह बहुत डराने वाले हैं।
राम लाल ठाकुर ने कहा कि इस विषय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी जी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी विस्तार में मेरी चर्चा हो चुकी है और उन्होंने इस विषय को बड़ी गंभीरता से लिया है। राम लाल ठाकुर ने यह भी बताया कि प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए मैंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा था इस विषय पर उन्होंने ने संज्ञान लिया था, लेकिन जो प्रदेश में नशीले पदार्थों के आंकड़े आ रहे है वह गंभीर चिंता का विषय है।
