जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने विधिवत रूप से सम्भाला अपना चार्ज
आज जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान में विधिवत रूप से जिला कांग्रेस कार्यलय में कार्यभार संभाल लिया। एक बिल्कुल ही सादे व सहज अंदाज में उन्होंने जिला कांग्रेस के काम काज पर चर्चा की। इस मौके पर अंजना धीमान ने कहा कि देश बहुत ही मुश्किल हालत से गुजर रहा है और यह समय कोई खुशियां मनाने का नहीं है क्योंकि जिस तरह से देश मे भारत चीन सीमा पर हमारे देश के सैनिक मारे गए है वह अत्यंत दुख का विषय है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कार्यलय में शहीद सैनिकों की शहादत को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतू दो मिनट का मौन भी रखा गया।
अंजना धीमन ने कहा कि मैंने आज का दिन कार्यलय में आने के लिये इसलिए तय किया ताकि आज हम सब देश के उन वीर सैनिकों को याद करें जिन्होंने आपने प्राण देश पर नेछावार कर दिए हैं। उन्होंने ने यह भी कहा देश पहले से ही कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है ऐसे में सैनिकों का इस तरह से बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। अंजना धीमान ने कहा कि देश की भलाई और लोगों की भलाई के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी कभी पीछे नहीं हटेगी और कांग्रेस को जिला में और मजबूत बनाया जाएगा।
अंजना धीमान ने यह भी कहा कि कोविड 19 के इस दौर में सभी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिनग का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षता गोदावरी चंदेल, महिला कांग्रेस की महासचिव व हटवाड़ से पंचायत समिति की सदस्य नीलम ठाकुर, पूर्व ब्लॉक सदर कांग्रेस अध्यक्ष अधिवक्ता तेजस्वी शर्मा, जिला कांग्रेस के सचिव हेम राज ठाकुर, युवा कांग्रेस के नेता बलदेव ठाकुर, अधिवक्ता अनुराग पंडित, अधिवक्ता रोहित शर्मा व पारस, प्रदीप व संदीप सांख्यान व अन्य लोग मौजूद थे।
