हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी बचत सहकारी सभा की मासिक बैठक आयोजित
हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी बचत सहकारी सभा की मासिक बैठक शिमला में सभा के चेयरमैन राजेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना महामारी के दृष्टिगत सभा के विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर राजेश भारद्वाज ने कहा कि आगामी दिनों में इस सहकारी सभा द्वारा देश की नामी कम्पनी के सहयोग से सचिवालय परिसर में पुलिस विभाग की तर्ज पर डिपार्टमेंटल स्टोर खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी बचत सहकारी सभा द्वारा कर्मचारियों को पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। वर्तमान में कोरोना महामारी के दृष्टिगत सभा द्वारा ब्याज दर 13.25 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दी गई है। यह बैंकों की तुलना में बहुत कम है। इससे कर्मचारियों को बहुत लाभ होगा।
राजेश भारद्वाज ने कहा कि सहकारी सभा कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रही है और इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
बैठक में वाइस चेयरमैन सुरेन्द्र मोहन, महाप्रबन्धक पवन धारटा और बी.ओ.डी. के अन्य सदस्य उपमन्यू वर्मा, नरेश रतन और दीपक गुलेरिया और उमेश उपस्थित थे।
