एस वी एन कुनिहार के बच्चों ने जमा दो परीक्षा परिणाम में दिखाया शानदार प्रदर्शन
एस वी एन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के बच्चों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर विद्यालय का नाम चमकाया है। बच्चों की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार व अभिभावकों में खुशी का माहौल है।
विद्यालय का परिणाम लगभग 100 प्रतिशत रहा। साइंस व कॉमर्स की परीक्षा में कुल 52 विद्यार्थी बैठे जिसमे 2 की कम्पार्टमेंट रही व बाकी सारे बच्चे बेहतरीन अंको के साथ पास हुए। साइंस में मुकुल सिंह पाल ने 456 अंक लेकर पहला, अंकिता वर्मा 429 दूसरा, प्रितिका ने 413 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कॉमर्स में हर्ष रतन ने 500 में से445 अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला ,गुंजन कुमारी ने 430 अंक लेकर दूसरा व मुस्कान चन्देल ने 429 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के अधिकतर बच्चों ने 400 का आंकड़ा पार कर शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य टीसी गर्ग ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापक वर्ग को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम व अध्यापकों के उचित मार्ग दर्शन व अथक मेहनत को दिया। टीसी गर्ग ने इस अवसर पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को शुभाशीर्वाद दिया।
