पूर्व सैनिक लीग कुनिहार इकाई ने चीन के खिलाफ रोष किया व्यक्त
पूर्व सैनिक लीग कुनिहार इकाई ने गलवान घाटी में देश की सीमा की रक्षा करते शहीद हुए 20 भारतीय जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताते हुए चीन के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। इकाई के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन रणधीर सिंह, कैप्टन प्रभु राम, रमेश अरोड़ा, सोहन लाल, नेकराम, गोपाल, कैप्टनअमर लाल, गोबिंद राम, जयदेवी, कमलेश, शिलादेवी सहित सभी पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने कहा है कि देश पर मर मिटने वाले सेनिको को हम श्रधांजलि देते है। इस घटना से हम आहत हुए है, हम भगवान से प्रार्थना करते है कि भगवान शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवारों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा है कि देश शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा । इकाई अध्यक्ष ने कहा है कि चीन की इस कायराना हरकत से हम सब मे भारी रोष व्याप्त है और अगर देश को आवश्यकता पड़ी तो हम अभी भी सरहद की रक्षा के लिए तैयार हैं।
