सैनिकों की शहादत पर किया शोक व्यक्त
( words)
भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन तथा वैटरन इंडिया जिला शिमला हिमाचल प्रदेश इकाई ने गलवान घाटी में देश के सैनिकों की शहादत पर गहरा शोक प्रकट किया। इकाई अध्यक्ष वैटरन पवन चौहान, कैप्टन शाम लाल शर्मा, कैप्टन मोहन शर्मा, वैटरन दयाल चन्द, यूथ विमेन प्रेसिडेंट पूजा शर्मा, उर्मील शर्मा, वीर नारी सुमन शर्मा व अन्य सदस्यों ने 20 शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं होगा। चीन को 1 इंच भी जमीन नहीं लेने देंगे। हमारे सैनिकों ने उन के छक्के छुड़ाए तथा पूर्ण रूप से आर पार करने को तैयार हैं। भूतपूर्व वेटरन कभी भी अपना बलिदान देने को पीछे नहीं हटेंगे।
