शिमला जिला में तीन नए कोरोना मामले, आईटीबीपी जवान सहित तीन लोग पॉजिटिव
शिमला जिला में तीन कोरोना पोसिटिव मामले आए हैं। जिला में आईटीबीपी के जवान सहित तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें राजस्थान से अपने तीन अन्य साथियों के साथ पहले चंडीगढ़ और वहां से टैक्सी के ज़रिये सराहन पहुँचे थे। यहां इन सभी को होम क़वारन्टीन कर दिया गया था। इनमे से शनिवार को आईटीबीपी का 32 वर्षीय जवान पॉजिटिव पाया गया है।
इसके अलावा राजधानी के इंस्टिट्यूशनल क़वारन्टीन ग्रांड होटल में गुड़गांव व दिल्ली से लौटे 31 व 24 वर्षीय एक महिला व एक पुरुष भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इन सभी को डेडिकेटिड कोविड केअर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया जा रहा है।
आईटीबीपी का 32 वर्षीय जवान पॉजिटिव
सराहन बुशहर में एक ITBP का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दो दिन पूर्व भेजे गए 61 सेम्पल की रिपोर्ट में से 3 लोगों की रिपोर्ट क्लियर न होने के चलते फिर से सेंपल भेजे गए थे जिसकी शनिवार रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। अब प्रशासन इसे उपचार के लिए भेज रहा है।
गौर हो कि ITBP कैम्प बोंडा सराहन में कुछ दिन पूर्व कुछ जवान बस से पहुंचे थे। इनमे से एक जवान दो दिन कैम्प में बिताने के बाद छुट्टी लेकर जब लखनपुर बॉर्डर पहुंचा तो वहां टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद सराहन में उनके कैम्प के 61 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। जिसमे अब एक जवान पॉजिटिव आया है। अब जवान के सम्पर्क में आए सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है।
एसडीएम रामपुर बुशहर नरेंद्र चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
